बीच-बाजार बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

बीच-बाजार बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

November 26, 2024 Off By NN Express

धमतरी ।  छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में एयर पिस्टल व चाकू दिखाकर घर के अंदर घुसकर रुपये लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तीनों आरोपी धमतरी शहर के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी को पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है।

मुलाहिजा के लिए इन आरोपियों को अस्पताल ले जाते समय पुलिस वाहन रास्ते पर ही खराब हो गया, तो तीनों आरोपियों को शहर के मुख्य चौक पर पैदल मार्च कराते हुए कुछ दूरी तक गए,

तो आरोपियों को सभी लोग देखते रहे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से नारे भी लगवाए। बाद में दूसरे वाहन से आरोपियों को ले जाया गया।

दो दिन पहले घर में घुसकर की लूट की वारदात को दिया था अंजाम

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी युनेश्वर सिन्हा के घर 23 नवंबर की रात करीब 10:45 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर का दरवाजा खटखटाया।

उसने दरवाजा खोला तो तीन अज्ञात युवक उनके घर बेधड़क घुस गया। एक युवक हाथ पर कट्टा रखा था और दूसरा चाकू। दोनों हथियार दिखाकर उनसे एटीएम की मांग की।

एटीएम नहीं होने की जानकारी देने पर युवकों ने धमकी देना शुरू कर दिया, तो आठ हजार रुपये उनसे लूटकर भाग निकले। 24 नंवबर को पीड़ित ने घटना की जानकारी थाने में दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने जुट गई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म किया स्‍वीकार

सिटी कोतवाली पुलिस व साइबर के अधिकारी व जवान घटना स्थल पर पहुंचे। आसपास मुआयना किया और बताए हुलिया व स्कूटी के आधार पर पुलिस ने शहर के ही संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू और नितिन ध्रुव को पकड़े। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने जुर्म करना स्वीकार किया। वहीं सुनीलम होटल में दो नग मोबाइल फोन की चोरी करना भी स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल, एयर पिस्टल और चाकू, स्कूटी को जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में संजय साहू उर्फ संजू 32 वर्ष लाल बगीचा खम्हन बाड़ी सुभाष नगर धमतरी, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू 26 वर्ष हटकेशर और नितिन ध्रुव 19 वर्ष टिकरापारा चर्च के पीछे गली धमतरी शामिल है।