4 आईपीएस अफसरों के तबादले, धर्मेंद्र सिंह छवई होंगे कबीरधाम जिले के नए एसपी
November 26, 2024रायपुर, 25 नवंबर । राज्य सरकार ने आज चार आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। कबीरधाम एसपी राजेश अग्रवाल को राज्य सरकार ने बदल दिया है। वहीं धर्मेंद्र सिंह छवई अब कवर्धा के नये एसपी होंगे। राज्य सरकार ने दो एडिश्नल एसपी का भी तबादला किया है।
2020 बैच के मयंक गुर्जर को एडिश्नल एसपी बीजापुर बनाया गया है। वहीं 2020 बैच की ही पूजा कुमार को एडिश्नल एसपी दंतेवाड़ा बनाया गया है।