सोलन में चोर हुए सक्रिय
November 9, 2022सोलन, 09 नवंबर । विधसनसभा चुनावों के बीच सोलन शहर में पुलिस जहां राजनीतिक पार्टियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है, तो वहीं चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । सोमवार रात शहर के सपरून स्थित सेंट्रल बैंक के समीप एक दुकान से करीब लगभग एक लाख रूपये की नकदी व मोबाईल सहित अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गए । सपरून गुरुद्वारा के चेयर मैन अमर प्रीत सिंह पुंज ने अपने लोक मित्र केंद्र में लोगों से गुरु पूरब के लिए एकत्रित धन राशि करीब 80 हज़ार व खुद की दुकान की कमाई रखी हुई थी । उनका कहना था कि सोमवार रात को ही पैसे वहां रखे गए थे । लेकिन सुबह पैसे और एक मोबाइल चोरी पाया गया ।
उनका कहना है कि जांच करनी आई एस एच ओ ने उल्टा उन्हें ही पैसे वहां रखने पर लताड़ लगाई । साथ ही चोरी हुई राशि को एक लाख से कम रकम रिपोर्ट में दर्ज करवाने को कहा । गौरतलब है कि शहर के माॅल रोड स्थित भवानी ज्वैलर की भी दीवार सोमवार रात को गैती से चोरो द्वारा तोडने का प्रयास किया गया और ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सुंदर अयान सिनेमा हाॅल के समीप भी दो दिन पूर्व एक स्कूटी को चोरी की गई थी जो कुछ दूरी पर मिली खड़ी मिली । पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस द्वारा सपरून पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है ।