हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 250 रॉकेट, सात लोग घायल

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 250 रॉकेट, सात लोग घायल

November 25, 2024 Off By NN Express

बेरूत।   हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

सात लोगों का किया गया इलाज

वहीं हिजबुल्लाह के इस हमले को लेकर इजरायल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया। बता दें कि युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजरायली हमले के जवाब में किये। इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजरायल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। इस घटना पर इजरायल की सेना ने खेद व्यक्त किया और कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के विरुद्ध हैं। 

इजरायल ने भी किया था हमला

दरअसल, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम के प्रयासों पर हमला बताया। इजरायल की सेना ने कहा कि रविवार को लगभग 250 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को बिना किसी चेतावनी के बेरूत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए।