आदर्श सर्वसमाज कल्याण संगठन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

आदर्श सर्वसमाज कल्याण संगठन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

November 24, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) आदर्श सर्वसमाज कल्याण संगठन ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन को सौंपा ज्ञापन

  • आम जनता की मूलभूत सुविधाओं की रखी मांग
    कोरबा : आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन, छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त अशासकीय व गैर राजनीतिक संगठन ने आम जानते के मूलभूत सुविधा को लेकर वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे बालको नगर के शहीद वीर नारायण सिंह कल्याण केंद्र भद्रापारा पाडी़मार वार्ड क्रमांक-36 के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवेदन दिया गया।
    रामपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-20 संगम नगर बेला कछार के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण आम जनता एवं विद्यालयीन छात्रों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में उनका आना-जाना बंद हो जाता है। निहारिका, कोसाबाडी अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप वार्ड क्रमांक-19 गोंड समाज के देवालय परिसर स्थापित है। गोंड समाज के द्वारा पूजा पाठ निरंतर किया जा रहा है, उक्त देवालय परिसर के पास सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु आवेदन दिया गया। साथ ही निहारिका, पोड़ी बाहर कोरबा वार्ड क्रमांक 29 आदर्श नगर कंवर समाज भवन के पीछे सड़क नहीं होने के कारण पानी भराव की स्थिति बनी रहने की समस्या से अवगत कराया।
    ज्ञापन सौपने ने श्रीमती जे.बी. कारपे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, महासचिव सर्जुन सिंह जगत, मोहम्मद जावेद अली, यशवंत खुशरो, फूल सिंह नेताम, परमानंद सिंह, श्रीमती गायत्री साहू, रामेश्वरी साहू, रूपेश कुमार जगत, अनिल नागवंशी, राजकुमार पैकरा, सुखराम सिदार, आनंद राम, मीरा दीवान, गौतम दास, कबीर दास, मास्टर संकल्प, केजा राम, डॉक्टर एम. सिंह, सरोज जगत, रुपेश, गणेश खड़िया, धनु लता, सरस्वती, राधा, किरण, अनीता, हेमलता, पार्वती आदि उपस्थित रहे।