मुख्यमंत्री ने गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर किया नमन

मुख्यमंत्री ने गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर किया नमन

November 23, 2024 Off By NN Express

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु तेगबहादुर के 24 नवंबर को शहीदी दिवस पर उन्हें नमन किया है। इस अवसर पर साय ने कहा कि सिख धर्म के नौवें गुरू तेगबहादुर मानवीय धर्म और वैचारिक स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले एक क्रांतिकारी युगपुरुष के रूप मे जाने जाते हैं।  समस्त मानवता के लिए दिये गये उनके बलिदान के कारण उनको ‘हिंद की चादर’ कहा गया है। साय ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं आज  भी प्रासंगिक हैं।  धर्म की रक्षा के लिए दिया गया उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।