बीजापुर में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य शुभारंभ

बीजापुर में जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य शुभारंभ

November 23, 2024 Off By NN Express

1500 से अधिक चयनित खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण व खेल भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को शपथ के पश्चात हुआ।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के चारों विकास खंड भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ एवं बीजापुर के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। खेल प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग 14 से 17 एवं 17 वर्ष से अधिक खिलाड़ी कुल 11 खेलों में शामिल हुए हैं।

खेल आयोजन के शुभारंभ के दौरान कन्या शिक्षा परिसर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह स्वयं कबड्डी प्लेयर रह चुके है राज्य और राष्ट्रीय स्तर कबड्डी खेल चुके है। कश्यप ने बस्तर ओलंपिक को ऐतिहासिक आयोजन करार देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बस्तर में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं है उनके खेल प्रतिभा को निखारने और नई पहचान देने में बस्तर ओलंपिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज खिलाड़ी जोश और उत्साह से भरे हुए खेल भावना का परिचय देकर अपनी योग्यता मैदान में दिखा रहे है बीजापुर हमेशा खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बीजापुर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। बस्तर ओलंपिक के बाद और भी उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे। खेल के साथ-साथ बस्तर के युवाओं में अद्भुत क्षमता है जिसके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। आज बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों की प्रतिभा भयमुक्त होकर अपने अदम्य साहस का परिचय मैदान में दे रहे है विष्णु के सुशासन से यह संभव हो रहा है नियद नेल्लानार क्षेत्रों में अब विकास की नई गाथा लिखी जा रही है जिससे ग्रामीणों में नई उम्मीद की किरण जागी है।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को दिया है उनके प्रतिभा को निखारने उनको सही जगह देने का काम किया है खेल के क्षेत्र में बीजापुर ने कई कीर्तिमान स्थापित किया है।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय खेल कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संभाग स्तर में बीजापुर के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा और बीजापुर कई खेलों में विजेता बनेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुकलाल पुजारी, पार्षद नंदकिशोर राणा, जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुक्कड़ सहित जनप्रतिनिधिगण एसडीएम बीजापुर उत्तम सिंह पंचारी, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, सीईओ जनपद पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।