आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत : डॉ. रमन सिंह

आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत : डॉ. रमन सिंह

November 23, 2024 Off By NN Express

राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में बजट में सम्मिलित करने हेतु प्रस्तावित कार्यों की गहन समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़े लोकहित के कार्य प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है, जिनसे आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए विद्युतीकरण, दिग्विजय स्टेडियम के इंडोर बैंडमिन्टन एवं बास्केटबॉल कोर्ट में विद्युतीकरण, संधारण एवं संचालन तथा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव-खैरागढ़ राजमार्ग हेतु बाईपास मार्ग का निर्माण तथा पुल-पुलिया निर्माण, सोमनी से भेड़ीकला मार्ग, ठाकुरटोला से सीआरसी सेंटर भवन पहुंच मार्ग, ग्राम सिंघोला में माता भानेश्वरी मंदिर हेतु बायपास मार्ग सहित जिले के अन्य स्थानों में सड़क  निर्माण के लिए प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की। ऐसे निर्माण कार्य जो लंबित है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। जिले के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नवीन बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक  सचिन बघेल, समाजसेवी रमेश पटेल, कलेक्टर  संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पेयजल से जुड़े एनीकट एवं बांध का सर्वे करने की आवश्यकता है, ताकि शहर के लिए पानी का उपयोग किया जा सके। उन्होंने जल संसाधन विभाग को सिंचाई का रकबा बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सीएसईबी के अधिकारियों को छुरिया विकासखंड एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए लालूटोला में बन रहे विद्युत सब स्टेशन एवं विचारपुर में बने रहे विद्युत सब स्टेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आरडीएसएस योजना (रिवैम्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए कहा तथा ठेकेदार के कार्यों की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। किसी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो बताने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कालेज का भवन प्रदेश के भव्य भवनों में से एक है। इसका जनहित के लिए अच्छा उपयोग करें। उन्होंने शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं अधोसंरचना निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज एवं अन्य शासकीय चिकित्सा संस्थानों में संधारण, एमआरआई, सिटी स्कैन जैसी सुविधाएं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अमृत मिशन नल-घर मोहारा, 27 एमएलडी प्लांट, पाईप लाईन विस्तार, शहर के सौंदर्यीकरण और नगर निगम क्षेत्र में थोक बाजार निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने फ्लाई ओव्हर के नीचे स्पोर्ट कॉम्पलेक्स विकसित करने के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए शहर के लिए आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग के तहत जर्जर प्राथमिक शाला भवन तथा नवीन शाला भवन का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राम जहां आबादी अधिक हो 50-50 लाख रूपए की लागत से स्टेडियम का प्रस्ताव भेजने कहा। जिला पंचायत के जर्जर पंचायत भवन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट के वाईफाई कनेक्शन, एजुकेशन हब, डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए सड़क में रौशनी की व्यवस्था, ऊर्जा पार्क की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को शामिल करते हुए बजट के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शिवनाथ नदी में ग्राम बाकल से ग्राम भर्रेगांव तक नदी के दोनों ओर बाढ़ नियंत्रण या बैंक प्रोटेक्शन का कार्य किया जा सकता है। रायपुर के महादेव घाट की तर्ज पर घाट का निर्माण किया जा सकता है, जिसके लिए बजट की आवश्यकता होगी। इस दौरान जिले के 15 एनीकट के मरम्मत एवं संधारण के लिए बजट के संबंध में चर्चा की गई। मोहारा के पास फिल्टर प्लांट है, जहां नदी का डायवर्सन बनाकर पानी ले सकते है।

पहले से ही वहां नहरे बनी हुई है, जिसका जीर्णोद्धार कर सकते है। जिससे किसानों के सिंचाई के रकबे में बढ़़ोत्तरी होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीएमजीएसवाय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर किशुन यदु, भावेश बैद्य, जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।