कोरबा: हैवी ब्लास्टिंग करने का आरोप लगा आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी ब्लास्टिंग

कोरबा: हैवी ब्लास्टिंग करने का आरोप लगा आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी ब्लास्टिंग

November 22, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) हैवी ब्लास्टिंग करने का आरोप लगा आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी ब्लास्टिंग
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना साउथ ईस्टन कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमगांव, दर्राखांचा, जोकही डबरी के नाराज व आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी संपूर्ण समस्याओं का निराकरण तथा हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों पर पत्थरों, बोल्डर के गिरने से मकान क्षतिग्रस्त कर टूट फूट होने का आरोप लगाया हैं। ब्लास्टिंग के समय ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहता है। अपने ही घरों से अपनी और खुद के परिवार की सुरक्षा के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं।
उनका कहना हैं की इन सब विषयों को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और डीजीएमएस से पत्र व्यवहार कई मर्तबा कर चुके हैं तथा ब्लास्टिंग को लेकर खदान को बाधित भी कर चुके हैं। ब्लास्टिंग के कारण घर में ग्रामीण दहशत के साथ रह रहे हैं। घर की सीट, अल्बेस्टर सीट, खपरैल सब टूट रहे हैं। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इन्ही बातो को लेकर ग्रामीणों ने अमगांव फेस के ब्लास्टिंग को पूरी तरह ठप्प कर दिये। जानकारी के अनुसार प्रबंधन की ओर से वार्ता के लिए अभी तक कोई नहीं आया है।