पंजाब उपचुनाव : आप-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, 11 बजे तक 20.76 फीसदी वोटिंग
November 20, 2024पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक में आज उपचुनाव है। मतदान शुरू हो गया है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सीएम भगवंत मान ने वोटर्स
पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक में आज उपचुनाव है। मतदान शुरू हो गया है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सीएम भगवंत मान ने वोटर्स से अपील की है-जिन चार हलकों में आज उपचुनाव हो रहे हैं, मेरी उन हलकों के समझदार वोटरों से अपील है कि बाबा साहिब और शहीदों के सपनों के पंजाब को ध्यान में रखते हुए अपनी वोट के अधिकार का ज़रूर इस्तेमाल करें। वोट चाहे जिसको मर्जी दें, पर अपनी मर्जी से ही दें। पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए आप अपना बनता फर्ज निभाएं। आज के दिन को छुट्टी वाला दिन न समझें, वोट देने जरूर जाएं। सुबह 11 बजे तक चारों विधानसभा सीटों पर 20.76 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा गिद्दड़बाहा में 35 फीसदी, डेरा बाबा नानक में 19.4, बरनाला में 16.1 और चब्बेवाल में 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।