महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश में थाना बागबाहरा की कार्यवाही
November 8, 2022महासमुन्द ,08 नवंबर I पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति प्रतिभा चंद्रा देवागंन द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को शहर एवं देहात में हो रही चोरी की रोकथाम करने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर दिनांक 18/12/2021 के शाम 04.00 बजे से दिनांक 19/12/2021 के सुबह 11.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोरी द्वारा राजीव गांधी सेवा भवन ग्राम मुनगासेर के बिजली आफिस एवं पोस्ट आफिस का ताला तोड़कर कर अंदर प्रवेश कर 01 नग कम्प्युटर प्रिंटर एवं 01 नग सैमसंग मोबाईल चोरी कर ले गया है
कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 281/2021 धारा 457 ,380 ,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान पता साजी करने पर आरोपी भुनेश्वर ढीमर पिता शंकर लाल ढीमर उम्र 19 वर्ष साकिन गांजर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद को चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा आरोपी द्वारा चोरी गये मशरूका 01- एक नग HP कम्पनी का मल्टीफंक्सन प्रिंटर जिसका माडल नम्बर M1136MFP एवं SN. CNJKNIB6VVP कीमती करीब14000/रूपये, 02- एक नग सैमसंग कम्पनी का J-4 मोबाइल IMEI No.
359429097168288 तथा IMEI No. 359429097168286 कीमती करीब 9000/रूपये कुल जुमला कीमती 23000 रूपये को अपने घर से निकाल कर पेश करने पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी भुनेश्वर ढीमर का कृत्य अपराध धारा 457 ,380 ,427 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर एवं आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर , प्रधान आरक्षक सम्पत महापात्र, आरक्षक मनीष यादव ,जितेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।