मुंगेली के आदतन गुण्डा बदमाश जाकिर खान को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
November 18, 2024मुंगेली, 17 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के द्वारा थाना क्षेत्र के गुण्डा बंदमाश आदतन अपराधियो के विरूद्व तत्काल व विधिअनुकूल कार्यवाही करने के लिये आदेश प्राप्त होने पर पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सालिकराम घृतलहरे के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर जिला बदर जाफर खान के छोटे भाई जाकिर खान को एण्डुज वार्ड में शान्ति भंग करने कि अंदेशा पर कार्यवाही किया गया जो आज दिनांक 17.11.2024 को पुलिस पार्टी गिरफ्तारी वारंट तामिली में एण्डुज वार्ड दाउपारा मुंगेली में जाकर वारंटी जाकिर खान उर्फ इब्राहिम पिता जब्बार खान उम्र 21 वर्ष का पता तलाश किये, जाकिर खान अपने घर में मिला पुलिस प पुलिस वाले जबरन गिरफ्तार करने आये है कहकर चिल्लाने लगा जिससे मौके पर मोहल्ले वालो की भीड ईक्कठा हो गयी। पुलिस द्वारा जाकिर खान को समझाईस दिया गया जो नहीं माना और मरने मारने पर उतारू हो गया। जाकिर खान आदतन अपराधी है थाना सिटी कोतवाली मुंगेली का गुण्डा बदमाश है। जो जानबुझकर पुलिस वालो के साथ उलझने एवं मोहल्ले में चिल्लाने से स्थिति ऐसी निर्मित हो गयी यदि आज उसे स्वतंत्र छोड दिया जाता तो निश्चय ही संज्ञेय अपराध घटित करता जिससे कानुन व्यवस्था कि स्थिति निर्मित होती अतः जाकिर खान को धारा 170 बी.एन.एस.एस के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 126 (B), 135 (B) बी.एन.एस.एस के अन्तर्गत इस्तगाशा तैयार कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, व साइबर सेल प्रभारी, उप निरी जी.एस. यादव, प्र आर प्रमोद वर्मा, आर. टेक सिंह साहू, मनोज टंडन, अजय चन्द्राकर एवं अन्य पुलिस स्टाप की अहम भूमिका रही।