तीसरे हफ्ते भी ‘भूल भुलैया 3’ का दबदबा, दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे

तीसरे हफ्ते भी ‘भूल भुलैया 3’ का दबदबा, दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे

November 17, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली  ।  भूल भुलैया 3  ने दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना रखी है. यह फिल्म न केवल दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज दे रही है, बल्कि अपनी प्रीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘भूल भुलैया 3’ 36.60 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई थी. इसने तीसरे हफ्ते में भी अपनी रफ्तार बनाए रखी है| भूल भुलैया 3’Bhool Bhulaiyaa 3 में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में जान डाल दी है|

भुलैया की इस नई कड़ी में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं, जबकि पहली फिल्म की ‘मंजुलिका’ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने भी अपनी शानदार भूमिकाओं से फिल्म को और दमदार बना दिया है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को और आगे बढ़ाने में सफल हो रही है|

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3 दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो बड़े पर्दे पर इस हॉरर-कॉमेडी का मजा जरूर लें. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3 का 15 दिनों में भारत में ग्रॉस कलेक्शन 264.15 करोड़ रुपये है. शुक्रवार 15 नवंबर को ‘भूल भुलैया 3 (हिंदी) की कुल ऑक्यूपेसी 24.27% दर्ज की गई है|