
मधुमेह के 63 मरीजों ने मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श और उपचार शिविर का उठाया लाभ
November 16, 2024(कोरबा) मधुमेह के 63 मरीजों ने मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श और उपचार शिविर का उठाया लाभ
कोरबा : अंचल के निहारिका क्षेत्र अंतर्गत शिव औषधालय में मधुमेह के 63 मरीजों ने मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श और उपचार शिविर में स्वास्थ्य की जांच करा शिविर का लाभ उठाया।
उक्त शिविर लायंस क्लब बालको, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। शिविर का शुभारंभ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम विजय अग्रवाल ने किया। जोन चेयरपर्सन कैलाश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करी। विशिष्ट अतिथि पतंजलि युवा भारत के राज्य संवाद प्रभारी संजय कुर्मवंशी रहे। नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ. नाग ज्योति राठौर ने मधुमेह के मरीजों के लिए उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या- ऋतुचर्या पर जानकारी दी। योग के विभिन्न आसनों के फायदे बताए।
डॉ. शर्मा ने मधुमेह का प्रमुख कारण आरामदायक जिंदगी को बताया। उन्होंने कहा कि व्यायाम, योग और प्राणायाम अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। इस मौके पर लायंस क्लब बालको के अध्यक्ष रितेश केडिया, सचिव नीतू गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन सोनल शाह, लायंस क्लब एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।