सीजीपीएससी 2023: अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 18 से
November 15, 2024रायपुर । सीजीपीएससी 2023 के मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में से मेरिट के आधार पर लोक सेवा आयोग ने 703 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया है। राज्य सेवा संवर्ग के 242 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के इस अंतिम दौर में इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इन सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अपने साथ 17 दस्तावेजों की फाइल भी ले जानी होगी। जिसकी जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा संवर्ग के 17 विभागों के 242 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और उसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। जून में मेंस का आयोजन हुआ था और तीन महीने बाद 29 सितंबर को इसके परिणाम घोषित किया था। मेंस में सफल उम्मीदवारों के बीच साक्षात्कार तक पहुंचने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। आयोग ने मेरिट के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन कर इंटरव्यू के लिए लिस्ट जारी कर दी है। 18-28 नवंबर तक साक्षात्कार लिया जाएगा।
दो पाली में होगा इंटरव्यू
आयोग ने साक्षात्कार के लिए तिथियों की घोषणा के साथ ही समय भी निर्धारित किया है। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। तय तिथि और निर्धारित समय में ही विशेषज्ञ उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेंगे।
सीजीपीएससी द्वारा आयोजित हर परीक्षा किसी न किसी कारण से विवादित रहा है। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने पीआईएल दायर कर भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों की नियुक्ति को बैकडोर एंट्री बताया और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इसके अलावा बैकडोर एंट्री वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द करने की भी मांग की थी। इसके पहले की परीक्षा में भी आयोग की निष्पक्षता को कटघरे में खड़ा करते हुए अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी