दिवाली पर मातम! मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, अधेड़ की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
November 1, 2024प्रयागराज के बरौत में गुरुवार को दीप पर्व के उल्लास में हर कोई डूबा था कि इस बीच हंडिया के जगदीशपुर में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। शाम को में विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी होते ही भारी फोर्स गांव में पहुंच गई। सात लोगों को हिरासत में लेते हुए बवाल को काबू किया। शव कब्जे में ले लिया। अधेड़ की मौत होते ही इलाके में मातम पसर गया और तनाव बढ़ने की आशंका के चलते फोर्स तैनात हो गई। हंडिया इंस्पेक्टर ने बताया कि तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
जगदीशपुर के दलित बस्ती और यादव बस्ती के युवकों के बीच गुरुवार दोपहर मामूली विवाद में कहासुनी हुई थी। शाम को विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। एक दूसरे को दौड़ाकर पत्थर भी मारे गए। मारपीट में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से यादव बस्ती के 55 वर्षीय लालजी यादव पुत्र रामबरन की मौत हो गई। मारपीट और हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। दोनों पक्षों के सात लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। लालजी यादव के परिवार वालों का कहना है कि उसे खींचकर इतना पीटा गया कि मौत हो गई। परिवार वालों ने गांव के कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में अब शांति है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।