पुणे-सांतरागाछी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल…

पुणे-सांतरागाछी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल…

October 30, 2024 Off By NN Express

रायपुर । दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-सांतरागाछी-पुणे के मध्य 01 फेरे के लिए दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।

यह ट्रेन पुणे से सांतरागाछी के लिए 01427 नंबर के साथ 30 अक्टूबर 2024 को रवाना होगी ।  यह गाड़ी पुणे से 20.50 बजे रवाना होकरअन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन 14.05 बजे दुर्ग 16.10 बजे, रायपुर 16.50 बजे, बिलासपुर 18.55 बजे, रायगढ़ 21.05 बजे तथा तीसरे दिन 07.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

इसी प्रकार सांतरागाछी से पुणे के लिए 01428 नंबर के साथ 01 नवंबर 2024 को चलेगी। यह गाड़ी सांतरागाछी से 18.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले  रायगढ़ स्टेशन 02.50 बजे, बिलासपुर 04.45 बजे, रायपुर 06.25 बजे, दुर्ग 07.20 बजे,  गोंदिया 09.05 बजे होते हुए तीसरे दिन 03.20 बजे पुणे पहुंचेगी।  

इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 10 शयनयान तथ 01 एसीथ्री सहित 18 कोच की सुविधा रहेगी ।