धनतेरस की रात आगजनी की घटना पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा
October 30, 2024(कोरबा) धनतेरस की रात आगजनी की घटना पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा
- पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
- किया मार्ग अवरुद्ध
कोरबा : दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के दावे उस समय फीके पड़ते नजर आये, जब धनतेरस की रात दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को कतिपय बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस संबंध में प्रभावित सहित अन्य व्यवसाईयों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं की कोतवाली पुलिस को पहले ही घटना की सूचना दिए जाने की जानकारी दी जा रही हैं, लेकिन उनका कहना हैं की समय पर कार्यवाही न होने से अपराधी के हौसले बुलंद हुए। इस लापरवाही से नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड पर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों और आम नागरिकों का आरोप लगाते हुए कहना हैं कि पुलिस द्वारा संभावित अपराध की सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाती तो यह घटना टल सकती थी। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कथित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा और कहा की संभवतः उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही भी की जाएगी।