सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

October 30, 2024 Off By NN Express

कलेक्टर संबित मिश्रा ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीजापुर।  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ में जिले के पुलिस जवान, स्कूली विद्यार्थी, जनप्रतिनिधी अधिकारी-कर्मचारी एवं जन सामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण एकता दौड़ में शामिल हुए। कलेक्टर ने उपस्थित जन समूह को एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई, एकता दौड़ सांस्कृतिक भवन बीजापुर मैदान से शुरू होकर सर्किट हाऊस स्थित शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल एवं वीर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने एकता दौड़ में शामिल लोगों का स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर उन्हे स्मरण करते हुए एकता का संदेश देने एकता दौड़ आयोजित किए जाते हैं किन्तु दीपावली पर्व होने के कारण आज 29 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए भारत की एकता और अखंडता के लिए दिए गए योगदान के बारे में बताया।

इस दौरान एडिशनल एसपी  चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस के जवान, जनप्रतिनिधि एवं जन सामान्य उपस्थित थे।