प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
October 30, 2024बलौदाबाजार । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र सह 100 बिस्तर अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया जिसमें सभी ने वर्चुवल माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर आयुष विभाग की ओर से संयुक्त जिला कार्यालय के जनचौपाल कक्ष में नवम आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. गोदावरी पैकरा ने की।डॉ. एल.एस. ध्रुव द्वारा आयुर्वेद के महत्व के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में एम. डी. मानिकपुरी द्वारा आयुर्वेद के सिद्धांतो को आत्मसात कर अपने जीवन को रोग मुक्त रखने के बारे में बताया गया। आयुर्वेद को सभी जनमानस के हित में प्रयोग करने की मानसिकता को बढ़ाने पर बल दिया गया।
विभाग की वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ. उत्तरा खंडेल द्वारा भी आयुर्वेद की उत्पत्ति के बारे में प्रकाश डाला गया। डॉ. ममता मिश्र ने भी अपने अनुभव सभी उपस्थित जनों के साथ साझा किये। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को जिला आयुष अधिकारी ने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।