सोनू निगम पर दर्शक ने किया हमला, बाउंसर ने पीटते हुए स्टेज से उतारा

सोनू निगम पर दर्शक ने किया हमला, बाउंसर ने पीटते हुए स्टेज से उतारा

October 29, 2024 Off By NN Express

सोनू निगम सिंगिंग की दुनिया का चमकता सितारा हैं। दर्शक सिंगर की आवाज के दीवाने हैं। यही नहीं, सोनू निगम के कॉन्सर्ट की टिकट्स भी काफी महंगी बिकती हैं और लोगों में सिंगर के कॉन्सर्ट में जाने को लेकर एक होड़ मची रहती है। अब हाल ही में, सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक गायक से मिलने के लिए स्टेज पर आ जाता है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी उसे पीटते हुए स्टेज से नीचे उतार देते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पहली बार नहीं था जब किसी प्रशंसक या बदमाश ने मंच पर चढ़कर कलाकार पर हमला किया हो। हालांकि, सिंगर ने उस समय खुद को बचाया और गाना गाते रहे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बाउंसर की जमकर सराहना की। वहीं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी जमकर ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि अगर वह किसी कलाकार को इनवाइट करते हैं तो फिर उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

प्रशंसक ने सिंगर पर किया हमला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सोनू आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक कॉमेडी रब ने बना दी जोड़ी का गाना फिर मिलेंगे चलते चलते गाते हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक आदमी स्टेज पर आता है और सोनू पर हमला करता है, लेकिन गायक उसे किनारे कर देते हैं।

बाउंसर ने की कुटाई
सुरक्षाकर्मी उस आदमी को पकड़ लेते हैं, उसे नीचे ले जाते हैं और फिर उसे स्टेज से दूर खींच लेते हैं। इसके साथ ही वे उसे पीटते हुए नजर आते हैं। इस दौरान, सोनू और उनकी टीम परफॉर्मेंस जारी रखते हैं और गायक बिना किसी रूकावट के गाना गाते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
सोनू के इस अनोखे हुनर से इंटरनेट पर लोग काफी प्रभावित हुए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “चाहे कुछ भी हो जाए, गाना बंद नहीं करना चाहिए।” दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “अरिजीत ने बिल्कुल सही कहा था सोनू निगम जी कभी बेसुरा गा ही नहीं सकते।”