दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में ठगे गए प्रशंसक, विक्रेताओं ने थमाई नकली टिकट
October 27, 2024नई दिल्ली । प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्तूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जबर्दस्त लाइव प्रस्तुति के साथ अपने ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ की शुरुआत की। दिलजीत की आवाज़ और प्रस्तुति देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर हुई धोखाधड़ी के कारण कई प्रशंसकों को निराशा भी झेलनी पड़ी। नकली टिकट मिलने और टिकट ब्लैक में बेचने जैसी समस्याओं ने उत्साह में खलल डाला।
नकली टिकट से ठगे गए प्रशंसक
प्रशंसकों ने भारी कीमत देकर भी नकली टिकट मिलने की शिकायत की। एक प्रशंसक ने बताया कि उसने 10 हजार रुपये में टिकट खरीदी थी, लेकिन वह नकली निकली। अपनी आपबीती सुनाते हुए उसने कहा, “मैं कॉन्सर्ट देखने आया था और किसी अन्य व्यक्ति से टिकट ली। उसने मुझसे नकली टिकट दी और बहुत ज्यादा चार्ज किया। यहां तक कि एक शख्स ने एंबुलेंस के माध्यम से अंदर घुसाने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये ले लिए।”
प्रशंसकों में नाराजगी
दर्शकों में इस धोखाधड़ी को लेकर नाराजगी का माहौल देखा गया। एक नाराज प्रशंसक ने कहा, “यहां किसी को जनता की परवाह नहीं है। टिकट खरीदने के लिए सभी बस परेशान हैं। आयोजक महंगी कीमत वसूलते हैं, और फिर भी टिकट ब्लैक मार्केट में बेचे जाते हैं।”
दिलजीत का ‘दिल-लुमिनाती’ शो
दिलजीत दोसांझ के इस 10-शहर दौरे का अगला शो 27 अक्तूबर को फिर से दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में होगा। इसके बाद यह टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता समेत कई अन्य शहरों में होगा और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में इसका समापन होगा।
इस तरह, दिलजीत के प्रशंसकों में उत्साह के साथ ही टिकट की कीमतों और धोखाधड़ी को लेकर असंतोष भी नजर आया।