स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

October 27, 2024 Off By NN Express

मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से की मुलाकात

रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान मंत्री जायसवाल ने दंतेवाड़ा से आए मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों से भी बात कर उन्हें बेहतर काम करने और मरीजों की उचित देख देख करने के निर्देश दिए।