सजग अभियान अंतर्गत लोगों की सुरक्षा हेतु चलित सुरक्षा संदेश वाहन को कटघोरा थाना प्रभारी ने किया रवाना

सजग अभियान अंतर्गत लोगों की सुरक्षा हेतु चलित सुरक्षा संदेश वाहन को कटघोरा थाना प्रभारी ने किया रवाना

October 26, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) सजग अभियान अंतर्गत लोगों की सुरक्षा हेतु चलित सुरक्षा संदेश वाहन को कटघोरा थाना प्रभारी ने किया रवाना
कोरबा : जिले में दीपोत्सव त्यौहार के साथ अन्य त्यौहार में बाजारों में लोगो की बढ़ती भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा तथा कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने “सजग कोरबा अभियान” के तहत ने लोगों की सुरक्षा अंतर्गत चलित सुरक्षा संदेश वाहन को रवाना किया।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने चलित सुरक्षा संदेश वाहन कटघोरा के व्यापारिक प्रतिष्ठान, चौक-चौराहे, बाजार एरिया व नगर के उन स्थानो जहां लोगों की भीड़ बढ़ती है उन स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगा। संदेश वाहन में बताया जा रहा है कि धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, छठ पूजा एवं देवउठनी एकादशी पर्व पर खरीददारी करने नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचते है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा को लेकर सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। बाजारों में चेन स्नेचर, चोर व अन्य आपराधिक तत्व के लोग भटकते रहते हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावधान रहें, सुरक्षित रहे और कोरबा पुलिस को सहयोग प्रदान करने अपील की है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पूरे जिले में “सजग कोरबा अभियान” के तहत सभी थाना, चौकियों में नधा मुक्ति, अवैध नशे के कारोबार, अवैध कारोबार, जुआं, सायबर क्राइम व अन्य होने वाले अपराधों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सजग कोरबा अभियान का व्यापक असर जिले में देखने को मिल रहा है। सायबर क्राइम से होने वाले अपराधों में काफी हद तक नियंत्रण भी हो रहा है। आपराधिक तत्वों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कटघोरा पुलिस की इस अनुकरणीय पहल का नगर के लोगों ने स्वागत किया है।