सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दुष्कर्म के आरोपों से राजनीतिक भूचाल, बड़े नेताओं पर साजिश का शक
October 24, 2024बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी है। यह मामला आम लोगों से लेकर राजनीतिक गलियारों और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला तब चर्चा में आया जब पीड़िता ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पीड़िता ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान समेत अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान और बलौदा बाजार के माखन सिंह कवर का नाम भी शामिल है। इसके बाद खबर आग की तरह फैल गई।
आरोपों की सत्यता पर संदेह, साजिश की अटकलें
बिलाईगढ़ क्षेत्र में जब यह खबर लोगों तक पहुंची तब यह चर्चा जोरों से चल रही है कि दुष्कर्म का यह आरोप गलत हो सकता है। लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते। क्षेत्र में ऐसा चर्चा का विषय है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रहे गोपी टंडन और बिलाईगढ़ जनपद क्षेत्र अंतर्गत सचिव के पद पर पदस्थ प्रदीप यादव ने मिलकर इस षड्यंत्र को रचा है। और उन पर कार्यवाही करने वाले अधिकारियों तथा कार्यवाही के लिए दबाव बनाने वाले नेता सुभाष जालान के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है । बता दें की जानकारी यह भी निकाल कर सामने आई है कि सचिव प्रदीप यादव का स्थानांतरण अन्यत्र जिला हो गया है जिसका अनुमोदन जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान के द्वारा किया गया है इसी के कारण उनका नाम दुष्कर्म के मामले में शामिल किया गया है। लेकिन जो सच्चाई है पुलिस के जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगी।
क्षेत्र में पहले भी झूठे दुष्कर्म के मामले
वहीं क्षेत्र के जानकारों ने बताया कि सरसीवा क्षेत्र में कई बार दुष्कर्म का झूठा आरोप अधिकारियों पर लगाया जा चुका है जबकि एफआईआर दर्ज होने के बाद न्यायालय में समझौता इस प्रकार के मामलों में कर लिया गया है इसलिए इस क्षेत्र में अधिकारी कार्य करने से भी घबराते हैं और खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं । अभी करीब 6 माह पहले भी जनपद पंचायत में कार्यरत दो तकनीकी सहायकों के ऊपर एक महिला के द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था बाद में जानकारी आया कि इस मामले में समझौता कर लिया गया है।
पीड़िता की मां का बयान और विवाद की नई परतें
इस दुष्कर्म के आरोप लगाने वाले पीड़िता की मां आज सरसीवा थाने पहुंची और पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया जिसमें पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी को गोपी टंडन और प्रदीप यादव के द्वारा अपनी नौकरी बचाने के लिए गुमराह किया जा रहा है और जैसा बन रहा है वैसा काम करवा रहे हैं जबकि मेरी बेटी पढ़ी-लिखी नहीं है हालांकि इस दुष्कर्म के आरोप पर पीड़िता की मां ने कहा कि इस घटना की सच्चाई मुझे नहीं पता लेकिन इस पूरे मामले में गोपी टंडन और प्रदीप यादव का ही हाथ है ।
नगर अध्यक्ष ने भी दिया थाने में आवेदन
गुरुवार को सरसीवा थाने पहुंचकर कांग्रेस के नेता एवं नगर पंचायत सरसीवा के अध्यक्ष नीतीश बंजारे ने पुलिस को आवेदन दिया है उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मेरा दूर-दूर से कोई लेना-देना नहीं है इस मामले की जानकारी मुझे जनपद सीईओ के फोन आने के बाद पता चला मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है कई लोग इस मामले में मेरी संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुझे टारगेट कर रहे हैं और मुझे भी दुष्कर्म के आरोप में फसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं इसलिए मैं अग्रिम कार्यवाही के लिए थाने आया हूं और आवेदन दे रहा हूं ।
दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा गुरुवार को सरसीवा थाने पहुंचकर गोपी टंडन और प्रदीप देवांगन के ऊपर जान से मारने की धमकी देने तथा दुष्कर्म करने में फंसा देने का धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है जबकि इससे पहले बुधवार को गोपी टंडन ने भाजपा नेता सोमेश बंजारे तथा अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया था
मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहा पुलिस विभाग
पीड़िता के दुष्कर्म के आरोप के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गया है। इस पूरे मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा समेत अन्य आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं हालांकि मौखिक रूप से उनके द्वारा जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही जा रही है । अब यह पूरा मामला क्या है जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा ।