निर्मल सदन में बह रही श्रीमद्भागवत कथा अमृत गंगा,राष्ट्रीय कथा वाचक पं.युगल किशोर महाराज के मुखारबिंद से सुमधुर, संगीतमय कथा श्रवण करने श्रोताओं का उमड़ रहा सैलाब
October 24, 2024निर्मल सदन में बह रही श्रीमद्भागवत कथा अमृत गंगा,राष्ट्रीय कथा वाचक पं.युगल किशोर महाराज के मुखारबिंद से सुमधुर, संगीतमय कथा श्रवण करने श्रोताओं का उमड़ रहा सैलाब
मानिलाल हलवाई जी ने व्यास महाराज को भेंट किया चांदी का मकुट
कोरबा। निर्मल सदन तिलकेजा में साव परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में कथा अमृत गंगा प्रवाहित हो रही है। राष्ट्रीय कथा वाचक ,व्यास महाराज श्रध्देय पं.युगल कृष्ण महाराज अपने मुखारबिंद से कथाअमृत गंगा का रसपान करा रहे हैं।
जिसमें संभाग के सभी जिले कोरबा, सक्ति, जांजगीर-चाम्पा , बिलासपुर समेत अन्य जिले से सनातन धर्मनुरागी कथा श्रवण करने पहुँच रहें हैं।
कथा सप्ताह के छठवें दिन कथा के छठवें दिन श्री राधेकृष्ण रास प्रसंग एवं उद्धव प्रसंग से व्यास महाराज और श्रोतागण भाव विभोर हो उठे । तत्पश्चात रुक्मणी विवाह प्रसंग को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। कथा के दौरान 2-3 बार ऐसे क्षण आये जिसमें व्यास महाराज और श्रोतागण के आँखों मे भावुकता वश अश्रु तक आ गए।कथा प्रसंग एवं महाराज जी की कथा शैली , संगीत मय भजन से क्षेत्रवासी आनंद में झूम रहे हैं। तिलकेजा निवासी मानिलाल हलवाई द्वारा व्यास महाराज को चांदी का मकुट भेंट किया गया।पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर भी कथा श्रवण करने पहुंचे थे।जो कथा श्रवण कर अत्यंत आनंदित हुए। उन्होंने आयोजक परिवार के इस पुनीत आयोजन को अनुकरणीय बताया।