शहीद स्मारक ग्राउण्ड में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
October 23, 2024दुर्ग । विगत 21 अक्टूबर को प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई प्रांगण में स्थापित शहीद स्मारक ग्राउण्ड में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज दुर्ग ने बताया कि आज से 65 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर, 1959 को भारत और तिब्बत के बीच 2,600 मील की सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के 10 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
उन वीर पुलिस जवानों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है और तब से लेकर आज पर्यन्त हम सभी एकत्रित होकर उन वीर पुलिस जवानों का स्मरण करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने देश की एकता व अखण्डता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी तथा देशप्रेम और बलिदान की सर्वोच्च परम्परा स्थापित की है। 21 अक्टूबर का यह दिन, उन सभी पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने कर्तव्य परायणता में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए तत्पश्चात्उ न्होंने 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए पुलिस जवानों के नामों का वाचन किया गया।
इस अवधि में 216 पुलिस जवान जिसमें आंध्र प्रदेश-02, अरूणाचल प्रदेश-02, असम-06, बिहार-15, छत्तीसगढ़-11, झारखण्ड-04, कर्नाटक-05, केरल-01, मध्यप्रदेश-23, महाराष्ट्र-03, णिपुर-06, मेघालय-01, नागालैण्ड-04, उड़ीसा-02, पंजाब-02, राजस्थान-20, तमिलनाडू-05, तेलंगाना-01, पुरा-03, उत्तर प्रदेश-02, उत्तराखण्ड-04, पश्चिम बंगाल-09, अण्डमान एण्ड निकोबार द्वीप-01, दिल्ली-05, जम्मू एण्ड कश्मीर-07, बीएसएफ-19, सीआईएसएफ-06, सीआरपीएफ 23, आईटीबीपी-06, एसएसबी-02, एफएस, सीडी एण्ड एचजी 02, आरपीएफ-14 के वीर पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी है।
कार्यक्रम में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी भा.प्र.से., राजेश कुकरेजा. भापुसे. सेनानी, प्रथम वाहिनी छ.स.बल भिलाई, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला भापुसे जिला दुर्ग, एम. भार्गव भाप्रसे परिवीक्षाधीन एडिशनल कलेक्टर, रामकृष्ण साहू भापुसे. पुलिस अधीक्षक, जिला बेमेतरा, एस.आर. भगत भापुसे, पुलिस अधीक्षक जिला बालोद, चिराग जैन, परिवीक्षीधीन भापुसे, वेदव्रत सिरमौर, अति. पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, सत्यनारायण राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, अरूण गजपाल, पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, सबा अंजुम, उप सेनानी, प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई, मीता पवार, उप सेनानी, 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई, जयलाल मरकाम, सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई, संदीप मोरे, सहायक सेनानी, शिवकुमार निषाद, सहायक सेनानी, गोरखनाथ प्रसाद, सहायक सेनानी, सातवीं वाहिनी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त दुर्ग संभाग के अंतर्गत पुलिस इकाइयों के अधिकारीगण, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं शहीदों के परिवारजन उपस्थिति रहे। कार्यक्रम परेड में प्रथम वाहिनी, सातवीं वाहिनी भिलाई, 14वी वाहिनी धनोरा, 21वीं वाहिनी करकाभाट, जिला बालोद, जिला बेमेतरा का बल सम्मिलित था।
परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, राजेश कुकेरजा सेनानी, प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई, ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर, जिला दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं कार्यक्रम में उपस्थित बालोद, बेमेतरा, एसटीएफ, दूरसंचार, सेनानी प्रथम, सातवी वाहिनी, 14 वी वाहिनी, 21वीं वाहिनी एवं अन्य पुलिस राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी व शहीद के परिवारजनों के द्वारा शहीद स्मारक को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान शहीद परिवारजनों के भावुकता भरे पलों से सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के अन्तिम दौर में मुख्य अतिथि रामगोपाल गर्ग भापुसे पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शाल, श्रीफल भेंट कर उनकी समस्या सुनी और उनके तत्काल निराकरण के आदेश दिये।