कोरबा: ग्राम कुचलेंगा में दिखा 11 हाथियों का दल-ग्रामीणों को किया सतर्क

कोरबा: ग्राम कुचलेंगा में दिखा 11 हाथियों का दल-ग्रामीणों को किया सतर्क

October 23, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) ग्राम कुचलेंगा में दिखा 11 हाथियों का दल-ग्रामीणों को किया सतर्क
कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज में सरगुजा क्षेत्र से 11 हाथियों ने दस्तक दी हैं। हाथियों के इस दल को रेंज के ग्राम कुचलेंगा में देखा और इसकी सूचना रेंजर सहित अन्य अधिकारियों को दी गई, जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को मौके पर पहुंचकर निगरानी करने को कहा है। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियो ने निगरानी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुचलेंगा सहित आसपास के ग्रामो में भी मुनादी करा ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। हाथियों ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों का दल ग्रामीणों के खेतों में पहुंच वहां लगे धान की फसल को चट करने के साथ रौंदकर उसे बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। हाथियों के इस ताजा उत्पात से 12 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं जिन्हें हजारों रुपए की क्षति पहुंची है। जहां सरगुजा क्षेत्र से 11 हाथी फिर केंदई रेंज में पहुंच गए हैं वहीं पहले से मौजूद 50 हाथियों का दल केंदई के जंगल से आगे बढकर ग्राम एतमानगर व जटगा की सीमा पर पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने भी भारी उत्पात मचाया है और ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया हैं।
कुदमुरा रेंजर बी.एस. पैकरा ने इस संबंध में बताया कि “हाथियों का दल अभी रेंज के जिल्गा वन परिसर में घूम रहा है। वन अमला हाथियों की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी के आंकलन में जुट गया है। जिल्गा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अतः उनसे दूरी बनाए रखें।”