बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: 4 महीने से फरार शराब कोचिया गिरफ्तार
October 22, 2024बिलाईगढ़ । चार महीने से फरार चल रहे शराब कोचिया तुलाराम जांगड़े उर्फ ननकी (28) को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुलाराम, जो लुकापारा गांव का निवासी है, पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर 27 लीटर अवैध शराब फेंककर फरार हो गया था। पुलिस की सतर्कता और लगातार तलाश के बाद आरोपी को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और पुलिस उपाधीक्षक विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रकाश रजक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
21 जून को बिलाईगढ़ पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम लुकापारा में गश्त कर रही थी, जब आरोपी तुलाराम पुलिस वाहन को देखकर अपने हाथ में पकड़ा हुआ झोला सड़क किनारे फेंककर खेतों की ओर भाग गया। मौके पर जांच करने पर पुलिस को झोले में 138 पाउच, प्रत्येक में 200 मिलीलीटर शराब, कुल 27 लीटर अवैध देशी महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 2700 रुपये आंकी गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, और उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी और पूछताछ
लगातार तलाश के बाद 21 अक्टूबर को पुलिस ने तुलाराम को बिलाईगढ़ में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रकाश रजक के साथ प्रधान आरक्षक किशोर खटकर, आरक्षक हेमंत जाटवर, मंगलू और सुमित देवांगन शामिल रहे।