विश्व अस्थिसुषिरता दिवस के अवसर पर श्री शिव औषधालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 मरीज हुए लाभान्वित
October 21, 2024कोरबा, 20 अक्टूबर । विश्व अस्थिसुषिरता दिवस के अवसर पर श्री शिव औषधालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 मरीज लाभान्वित हुए। इस शिविर में आयुर्वेद-योग, रक्त शर्करा जांच एवं विटामिन डी, कैल्शियम जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं।
आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी चिकित्सकीय सेवाएं दी। जिसमें डॉ. शर्मा ने बताया कि खराब जीवनशैली और जंक फूड का सेवन आस्टीयोपोरोसिस का प्रमुख कारण है । विटामिन डी और कैल्शियम की जांच अपेक्स लाल पैथो लैब द्वारा की गई।
शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि हड्डियों का कमजोर होकर अस्थि घनत्व का कम होना ही आस्टीयोपोरोसिस है। उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण खराब जीवनशैली और जंक फूड का सेवन है। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए नियमित दिनचर्या और विटामिन डी युक्त भोजन की आवश्यकता पर बल दिया।