कोरबा: कोयला कर्मी के खाते से 1 लाख 65 हजार की हुई ठगी

कोरबा: कोयला कर्मी के खाते से 1 लाख 65 हजार की हुई ठगी

October 21, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कोयला कर्मी के खाते से 1 लाख 65 हजार की हुई ठगी

  • मोबाइल चोरी कर घटना को दिया अंजाम
    कोरबा : कोयला कर्मी की मोबाइल चोरी कर उसके खाते से एक लाख 65 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कोल कर्मी के खाते से यूपीआई के जरिए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
    बताया जा रहा हैं कि कोरबा-पश्चिम क्षेत्र दीपका के प्रगतिनगर इलाके में रहने वाले ईश्वर प्रसाद साहू 16 अक्टूबर को सब्जी खरीदने के लिए दीपका के बुधवारी बाजार गए थे। बाजार में उनका मोबाइल चोरी हो गया। देर शाम श्री साहू मोबाइल चोरी की सूचना दीपका थाना में दर्ज कराई। अगले दिन श्री साहू ने अपने उसी मोबाइल नंबर को फिर से चालू कराया। इस बीच श्री साहू के मोबाइल पर 17 अक्टूूबर से 18 अक्टूबर के बीच कई मैसेज आए। इसमें खाते से राशि अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने की जानकारी दी गई। यह देखकर श्री साहू घबरा गए और अपने बैंक से संपर्क किया। वहां से विवरण प्राप्त किया तो पता चला कि साहू के बैंक खाते से अलग-अलग खातों में 1 लाख 65 हजार रुपए ट्रांसफर हुआ है। उक्त सभी राशि यूपीआई के जरिए अलग-अलग लोगों के खाते में भेजी गई है।
    घटना की जांच पुलिस कर रही है। इस बीच आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठगों ने ईश्वर साहू के मोबाइल में लगे सिम की क्लोनिंग की और इसके जरिए उनके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को प्राप्त किया होगा। यहां इसके जरिए गिरोह अलग-अलग खाते में पैसा ट्रांसफर किया। ठगी को अंजाम देने के लिए गिरोह आए दिन नए-नए तरीके अपना रहा है। इससे लोग परेशान हैं।