छत्तीसगढ़: कोरिया में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मिला गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़: कोरिया में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मिला गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण

October 17, 2024 Off By NN Express

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सोनहत और बैकुंठपुर में  गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में कोरिया जिले के दोनों जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चार बिंदुओं को तय करते हुए गुड गवर्नेंस की अवधारणा प्रचलन में लाई गई है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि योजना के तहत आने वाले पात्र हितग्राहियों तक योजना का पूरा लाभ पहुंचे और योजना के मैदानी क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस विषय के अंतर्गत चार प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं जिन पर मैदानी अमले का प्रशिक्षण तकनीकी सहायकों की उपस्थिति में पूरा किया गया। बुधवार को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया और इस प्रशिक्षण सत्र में सभी को गुड गवर्नेस के सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। गुड गवर्नेंस में भारत सरकार द्वारा जो विषय तय किए गए हैं उनमें पहला विषय अद्यतन जाब कार्ड रखने से संबंधित है इसके लिए प्रति माह की सात तारीख को अनिवार्य तौर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार दिवस का आयोजन कर सभी कार्यरत श्रमिकों के जाब कार्ड को अद्यतन कराया जाना है। इसके साथ ही सभी कार्यों की फाइलों का संधारण कैसे किया जाना है इस पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

गुड गवर्नेंस में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सात पंजीयों का संधारण किया जाकर उन्हे अद्यतन रखना निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रत्येक कार्य में आम नागरिकों को पारदर्शिता से आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यस्थल पर मानक नागरिक सूचना पटल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन चार बिंदुओं पर बुधवार को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और गुरूवार के जनपद पंचायत सोनहत में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन प्रशिक्षण सत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा और समस्त तकनीकी सहायक भी उपस्थित रहे।