हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने मारी छलांग, जानें किसमें दिखी ज्यादा तेजी …
November 7, 2022बिजनेस ,07 नवंबर I हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में बाजार बढ़त के साथ खुला जिससे शेयर धारकों के चेहरे पर मुस्कान थी। सेंसेक्स 237 अंकों की तेजी के साथ 61118 अंकों पर खुला है। निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी 95 अंक चढ़कर 18211 के स्तर पर, बैंक निफ्टी 482 अंक मजबूत होकर 41740 के स्तर पर और निफ्टी मिडकैप 164 अंकों की उछाल के साथ 31872 के स्तर पर खुला।
फिलहाल सेंसेक्स 311.70 (0.51%) की मजबूती के साथ 61,262.06 अंकों पर कारोबार कर कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 101.90 अंकों (0.56%) की मजबूती के साथ 18,219.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स इंडेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी दिख रही है। इस दौरान ब्रिटानिया के शेयरों में छह प्रतिशत जबकि एसबीआई के शेयरों में तीन प्रतिशत की तेजी आई है।