जहरीले रसायन युक्त खेती को रोकने काम कर रही मनोहर गौशाला : प्रमोद चौधरी

जहरीले रसायन युक्त खेती को रोकने काम कर रही मनोहर गौशाला : प्रमोद चौधरी

October 16, 2024 Off By NN Express

अभा एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष से मिले मनाेहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. जैन

रायपुर। अखिल भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री एमएसपी समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी  मनोहर गौशाला के रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान करीब आधे घंटे गोबर और गौ मूत्र से बनने वाले जैविक खाद पर विशेष चर्चा हुई।

प्रमोद चौधरी ने मनोहर गौशाला खैरागढ़ में गौ मूत्र पर चल रहे रिसर्च की बहुत सराहना की। उन्होंने सभी गौ पालकों और किसानों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि आने वाले समय में जहरीले रसायन युक्त खेती को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मनोहर गौशाला में होने वाला कार्य देश में उदाहरण है। गोबर व गौ मूत्र से औषधियां और उत्पाद बनाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। गौशाला में बना कीटनाशक शत-प्रतिशत सफल रहा है। उन्हाेंने गौशाला में इसी तरह से और अच्छे कार्य व रिसर्च होते रहें, इसकी शुभकामनाएं दीं। डॉ. अखिल जैन ने उनका ‘गाय एक वरदान’ किताब, फसल अमृत भेंट कर अभिनंदन किया।