हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या का आरोपी बलरामपुर से गिरफ्तार
October 15, 2024सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से उसे पकड़ा। फिलहाल कुलदीप से बलरामपुर सायबर सेल में पूछताछ की जा रही है।
रविवार की रात कुलदीप साहू ने तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी और 16 वर्षीय बेटी की तलवार और चाकू से निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद दोनों की अर्धनग्न लाशों को घर से पांच किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया।
शहर में फैला आक्रोश
रविवार की सुबह हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की लाश नहर के पास खेतों में मिलने की खबर जैसे ही शहर में फैली लोग आक्रोशित हो गए। शहरवासियों ने हत्या के विरोध में आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। वे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बदमाश कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि SDM को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना के बाद पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कांग्रेस से कनेक्शन
आरोपी कुलदीप साहू का कांग्रेस पार्टी से संबंध सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है।
पहले भी कर चुका है कई हमले
कुलदीप पहले भी कई अपराधों में लिप्त रहा है। उसने हाल ही में एक पुलिसकर्मी पर खौलता तेल फेंककर उसे घायल किया था।