छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था तार-तार: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का गृहमंत्री विजय शर्मा पर हमला…
October 15, 2024छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था तार-तार: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का गृहमंत्री पर हमला
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के बजाय उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड और गैंगरेप की घटना
- सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग।
- दशहरा देखने पहुंची एक 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने मन को उद्वेलित कर दिया है।
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराध और अपराधी किसी के नहीं होते, उन पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।
बलौदाबाजार और कवर्धा में आगजनी की घटनाएं
- बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट को आगजनी के हवाले किया गया।
- कवर्धा के लोहारीडीह में भी इसी तरह की घटना घटित हुई।
- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृहमंत्री को कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।