बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई की मार झेल रही जनता को लगेगा तगड़ा झटका…

बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई की मार झेल रही जनता को लगेगा तगड़ा झटका…

October 13, 2024 Off By NN Express

इस्लामाबाद/नई दिल्ली । देश में तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। आए दिन दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी सामानों के दाम में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा असर मिडिल क्लास लोगों पर पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि पूरे देश में कल रात से पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 5 और 13 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले, 1 अक्टूबर को सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे दरें 249.10 रुपए से घटकर 247.03 रुपए प्रति लीटर हो गई थीं। जबकि जबकि डीजल की कीमत 259 रुपए प्रति लीटर है।

वहीं, अब सरकार अगर पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए और डीजल के दाम में 13 रुपए की बढ़ोतरी करती है तो 15 अक्टूबर से पेट्रोल 252 रुपए और डीजल 272 रुपए लीटर हो जाएगा। बताया कि पाकिस्तान सरकार तेल कंपनियों के लिए लाभ मार्जिन में 1.35 रुपए की वृद्धि कर सकती है, जिससे यह 9.22 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। पेट्रोल डीलरों के लिए प्रस्तावित वृद्धि 1.40 रुपए है, जिससे उनका मार्जिन 10.04 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

आधिकारिक पाकिस्तानी सूत्रों ने बताया है कि देश आयातित तेल पर बहुत अधिक निर्भर है, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के कारण देश में तेल आपूर्ति में व्यवधान का जोखिम बना रहता है। यह स्वेज संकट 1956, छह दिवसीय युद्ध 1967, ईरानी क्रांति 1979 और खाड़ी संकट जैसे विभिन्न अवसरों पर ऐतिहासिक रूप से दर्ज किया गया है।

बता करें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की तो क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर करीब 79 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इस बीच, इसी अवधि के दौरान एचएसडी की कीमतें लगभग 80.50 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर करीब 87.50 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।