कोरबा: हाथी के हमले से बच्ची घायल, ग्रामीणों में दहशत
October 13, 2024कोरबा, 13 अक्टूबर । कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांपा नवापारा और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से लगभग 50 हाथियों का झुंड घूम रहा है।
इन हाथियों ने किसानों की फसलें चौपट कर दी हैं और अब अर्ध रात्रि में ग्रामीणों पर हमला करने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत घुंचापुर के आश्रित गांव लालपुर में सामने आया है।
लरगंसाय एक्का अपने परिवार के साथ ग्राम लालपुर में रहते हैं। 10 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे जब उनकी 12 वर्षीय बेटी अनुष्का एक्का लघुशंका के लिए बाहर निकली, तो एक दंतैल हाथी आंगन में खड़ा था।
बच्ची कुछ समझ नहीं पाई और हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर वहीं पटक दिया, जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। घरवालों ने बच्ची की आवाज सुनकर बाहर निकले, तो हाथी जंगल की ओर भाग चुका था।
इसकी खबर मिलते ही गांव में हाथी के आने की दहशत फैल गई। घायल बच्ची को वाहन व्यवस्था कर पोड़ी-उपरोड़ा अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद ग्राम लालपुर, नवापारा और आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त हो गई है।