बालको में बेरोजगार महिला संघर्ष समिति का आंदोलन सफल, प्रबंधन ने मानी मांग
October 2, 2024बालको में बेरोजगार महिला संघर्ष समिति का आंदोलन सफल, प्रबंधन ने मानी मांग
कोरबा,02 अक्टूबर । बेरोजगार महिला संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद बालको प्रबंधन ने झुकने का फैसला किया और महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने की बात मानी। इस समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हो गया।
बालको की महिलाओं ने महिलाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर बालको प्रोजेक्ट गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इस मुद्दे पर बेरोजगार महिला संघर्ष समिति, बालको के अधिकारी, और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई और सहमती बनी, जिसके बाद हड़ताल को समाप्त किया गया।
समिति की नेता ने कहा, “हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ा, लेकिन हमें सफलता मिली। हमें उम्मीद है कि बालको प्रबंधन अपने वादे पर खरा उतरेगा।”
बालको प्रबंधन ने कहा, “हमने महिलाओं की मांग मान ली है और उन्हें रोजगार देने का फैसला किया है। हम समिति के साथ मिलकर काम करेंगे।”
इस आंदोलन के सफल होने से महिला सशक्तिकरण और रोजगार के अवसरों की लड़ाई को बल मिलेगा। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में बालको प्रबंधन अपने वादे से मुकरता है, तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगी।