गेवरा खदान अंतर्गत परिवहन में लगी गाड़ियों को रोक एक निजी ठेका कंपनी पर लगाया आरोप
October 2, 2024(कोरबा) गेवरा खदान अंतर्गत परिवहन में लगी गाड़ियों को रोक एक निजी ठेका कंपनी पर लगाया आरोप
कोरबा: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना एसईसीएल गेवरा खदान में माइंस में नियोजित एक निजी कंपनी के ठेका कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया हैं।
उन्होंने मिट्टी और कोयले के परिवहन में लगी गाड़ियों को रोक दिया। निजी कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। खदान में आंदोलन कर रहे ठेका कर्मियों ने एचपीसी दर पर वेतन नहीं मिलने का भी आरोप लगाया हैं। एसईसीएल गेवरा एरिया कार्यालय में निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ ठेका कर्मियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। 6 अक्टूबर को एसडीएम की मौजूदगी में निजी कंपनी के सक्षम अधिकारियों व ठेका कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक आयोजित कर मांगों पर निर्णय लेने के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया।