बालको थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
September 30, 2024(कोरबा) बालको थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
- शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील
कोरबा : आगामी नवरात्र, दशहरा पर्व को लेकर बालको थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की बाधा न हो, जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अभिनव कांत ने आश्वासन दिया कि नगर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी ने नवरात्र के दौरान डांडिया गरबा आदि समिति को भी निर्देशित किया की पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए, एवं उच्च न्यायालय के नियमों का पालन भी कड़ाई से करे, उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने अपील की। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव साझा किए। वहीं पुलिस ने बेवजह हुड़दंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की भी बात की है।