कपड़ा दुकान में लाखों रुपए की चोरी, नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
September 28, 2024कपड़ा दुकान में लाखों रुपए की चोरी, नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: कपड़ा दुकान में लाखों रुपए चोरी करने वाला विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक तथा चोरी की नगदी रकम को अपने पास रखने वाले 2 आरोपी सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर स्थित कपड़ा दुकान में लाखों रुपए नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की घटना को विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा अंजाम दिया गया है ।
प्रार्थी प्रदीप पृथवानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लाखेनगर मेन रोड में लक्ष्मी कलेक्शन्स नाम से रेडीमेंट कपड़े की दुकान है। प्रार्थी 25 सितंबर को रात 10.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर अवंती विहार थाना तेलीबांधा रायपुर चला गया था। 26 सितंबर को सुबह 10:30 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान का मेन गेट का ताला लगा था खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि गल्ले के लॉकर का टूटा हुआ था तथा उसमें रखे नगदी रकम नही था। दुकान को चेक किया तो पाया कि दुकान के छत के रास्ते में लगे दरवाजा का कुण्डी टूटा हुआ था। कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के छत का दरवाजा कुण्डी तोड़कर छत के रास्ते दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 237/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्तता अज्ञात आरोपियो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त चोरी को घटना को कारित करना स्वीकार करना बताने के साथ-साथ बताया गया कि चोरी के नगदी रकम को रास्ते में 2 व्यक्तियों द्वारा उसे सोनकरपारा पास पकड़कर उसके पास रखे चोरी के पैसों से भरे बैग को अपने पास रख लिया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही थी इस दौरान दोनो व्यक्तियों को पंकज केवलानी निवासी डी.डी.नगर एवं आयुष गंगवानी निवासी आजाद चौक के रूप में चिन्हांकित किया गया जिस पर दोनो को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी आयुष गंगवानी एवं पंकज केवलानी को धारा 317(2) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,43,000/- रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार गिरफ्तार-
01. पंकज केवलानी पिता मुरली केवलानी उम्र 25 साल निवासी सत्यम विहार कालोनी रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
02. आयुष गंगवानी पिता प्रकाश गंगवानी उम्र 22 साल निवासी मंगल बाजार गली न० 01 थाना आजाद चौक रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।