भूमाफियाओं ने किया करोड़ों की जमीन हथियाने का प्रयास, थानेदार पर भी आरोप…
September 26, 2024रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में भू-माफियाओं पर करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। पीड़ित जमीन मालिकों का दावा है कि भू-माफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन बाउंड्रीवॉल बनवा दी है, और स्थानीय पुलिस प्रशासन, खासकर तेलीबांधा थाना प्रभारी (टीआई) विनय बघेल, पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ित जमीन मालिकों ने टीआई बघेल के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और राजस्व मंत्री से शिकायत की है। शिकायत में आरोप है कि टीआई न तो जमीन पर कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं और न ही पुलिस के हस्तक्षेप से जुड़ी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।
थानेदार को हटाने की मांग
शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में मांग की है कि टीआई को या तो इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए या उन्हें हटाया जाए। उन्होंने कहा कि तेलीबांधा क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के बावजूद टीआई अपराधों को नियंत्रित करने में असफल रहे हैं।
मामला क्या है?
जमीन मालिकों के अनुसार, लाभांडी गांव के वार्ड न. 51 में वे 20-25 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और नियमित रूप से नगर निगम को टैक्स का भुगतान भी कर रहे हैं। हालांकि, पड़ोसी गौतम चंद ढालीवाल और उनके परिवार ने उनकी जमीन को अपनी जमीन से जोड़कर उसे अपना बताया है। ढालीवाल ने इस संदर्भ में तेलीबांधा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
जमीन मालिक का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि ढालीवाल की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वे ढालीवाल से मिले, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके साथी अवैध रूप से जमीन कब्जाने का काम करते हैं।
फर्जी केस बनाने की धमकी
पीड़ित का आरोप है कि थानेदार ने उन्हें धमकी दी कि बड़े अधिकारियों के निर्देश पर काम हो रहा है, और यदि वे जमीन नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ मामला कमजोर है और इसलिए उन्हें जमीन खाली कर देने की सलाह दी गई है।
थाने में बिना कारण रातभर रखा
मालिक ने आगे बताया कि उनके साथी उमेश साहू को बिना किसी कारण के रातभर थाने में बंद रखा गया और दूसरे दिन बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि पुलिस और उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है और उनका परिवार बेरोजगार हो जाएगा।
जिम्मेदारों पर आरोप
जमीन मालिक ने अपनी शिकायत में गौतम चंद ढालीवाल, उनके भू-माफिया साथियों और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर वे इस दबाव के चलते किसी अनहोनी के लिए मजबूर होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं पर होगी।
यह मामला अब उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है, और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
यहां देखें शिकायत पत्र…