छत्तीसगढ़: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी
September 25, 202458 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त सहित 300 कि.ग्रा.महुआ लाहन को किया गया नष्ट
बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा 23 सितंबर को कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बंगलापाली के जंगल में नाला किनारे 2 आरोपियों चंदेल मांझी तथा संजय मांझी से 45 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवम 300 महुआ महुआ लाहन जब्त की गई। इसके साथ ही ग्राम बंगलापाली में गणपति बाई के मकान से 13 लीटर महुवा शराब की जब्त की गई है।
उक्त कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह,मोतिन बंजारे, देवनंदन एवं आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा तथा नगर सैनिक राजकुमारी पैंकरा, दुर्गेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।