मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक, लाखो के समान जप्त

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक, लाखो के समान जप्त

September 24, 2024 Off By NN Express

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक

मुंगेली,24 सितंबर । पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो कबाड़ गोदामों को सील कर दिया और 4 वाहनों में लदे 4.4 लाख रुपये मूल्य का कबाड़ सामान जप्त किया।

इसके अलावा, कबाड़ परिवहन में प्रयुक्त 4 भारी वाहन भी जप्त किए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई।

पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार करने वाले यासिन खान और असगर उर्फ पप्पू के खिलाफ कार्रवाई की। मामले में आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

विवरण:

जप्तीशुदा संपत्ति:

थाना जरहागांव:

  • वाहन टाटा 709 कमांक CG10 C 7913
  • वाहन टाटा कमांक CG19 BQ 3409
  • वाहन टाटा 407 बिना नंबर का
  • कबाड़ सामान कुल कीमत 3.2 लाख रुपये

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली:

  • वाहन टाटा 1109 कमांक CG 10 AB 2028
  • कबाड़ सामान कुल कीमत 1.2 लाख रुपये

मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण कदम है।