कानपुर में मालगाड़ी पलटाने की कोशिश, समय रहते बड़ा हादसा टला
September 22, 2024कानपुर । कानपुर में लगातार ट्रेनों को पलटाने की साजिश के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार सुबह एक और घटना में, मालगाड़ी को पलटाने की कोशिश की गई। यह मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर पहुंची, लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सीसीबी सिंह ने ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा हुआ देखा।
सिग्नल से कुछ ही पहले रखे गए इस सिलेंडर को देखकर लोको पायलटों ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इस साहसिक कदम से बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, सुरक्षा बल और अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं।
रेलवे अधिकारियों ने सिलेंडर की जांच की, जिससे पता चला कि यह पांच लीटर का एक खाली सिलेंडर था। इसे तुरंत ट्रैक से हटाया गया और मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। घटना सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर हुई, और मौके पर कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है, साथ ही जांच में जुटी टीमें यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि सिलेंडर किसने और क्यों रखा।