सिटी सेंटर मॉल के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इंनकम टैक्स अधिकारी एवं सायबर अधिकारी बनकर लूट-पाट कर अपहरण करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार
September 22, 2024(कोरबा) सिटी सेंटर मॉल के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इंनकम टैक्स अधिकारी एवं सायबर अधिकारी बनकर लूट-पाट कर अपहरण करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार
कोरबा : प्रार्थी शिवकुमार राजपूत ने 20 सितंबर को थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हूं। मेरे कंपनी का कार्यालय सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है। 20 सितंबर को मैं करीबन 10.30 बजे अपने कार्यालय पहुंचकर कार्य कर रहा था। साथ ही कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी काम कर रहे थे कि करीबन 11.45 बजे हमारे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति लोग आये तथा आईकार्ड दिखाते हुए कहा की हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं। तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो, अपना-अपना मोबाइल बंद करो। बोलते हुये सभी को डरा-धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतीस हजार नगद तथा पांच नग लैपटॉप एवं कार्यालय के कागजात को एवं कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लुटकर तथा मुझे और मेरे साथ काम करने वाले कर्मचारियो को डरा-धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाड़ी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये और हाथ मुक्के एवं लकड़ी से मारपीट किये है। अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घुमा डरा धमकाकर तीनों को रिसदी चौक के आगे जंगल में करीबन 02.00 बजे छोड़ दिये। बड़ी मुश्किल से हम लोग अपने कार्यालय आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दिये।
उक्त रिपोर्ट पर तत्काल घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता में लेते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी/घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने साथी सहित कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर कथित आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग बन घटना को अंजाम दिया। कथित आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2,32,000 रू. करीब, कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचनादौरान न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी कोरबा निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर यादव आरक्षक चन्द्रकांत गुप्ता, आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक आलोक पांडेय, तथा सायबर टीम से सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक सुशील यादव, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक डेमन ओग्रे, आरक्षक आलोक टोप्पो, विकेश्वर सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।