कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के खिलाफ 3 मामलों में 20 लीटर महुआ शराब जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
September 21, 2024कोरबा, 21 सितंबर – कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 3 मामलों में 20 लीटर महुआ शराब जप्त की और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गोविंदा सागर, कोंदा और समारू सागर के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के पास से:
- 20 लीटर महुआ शराब
- बिक्री रकम 810 रुपये
बरामद किए गए। आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने मोतिसागर पारा नदी किनारे और सीतामणी नदी किनारे झाड़ी में छापेमारी की।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, आरक्षक चंद्र कांत गुप्ता, आरक्षक आलोक पांडेय, आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक राजेश राठौर और आरक्षक ऋषि पटेल की विशेष सराहनीय भूमिका रही।
कोरबा पुलिस ने आगामी नगरीय चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, जुआ, सट्टा और कबाड़ के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।