लोहारीडीह मामले में 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, डीएसपी का तबादला
September 20, 2024कवर्धा । जिले के लोहारीडीह अग्निकांड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आईजी दीपक कुमार झा ने शुक्रवार शाम इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोहारीडीह घटना के बाद रेंगाखार थाना प्रभारी समेत 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों में एसआई महामंगलम और एसआई अंकिता भी शामिल हैं। इसके साथ ही डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के प्रभार में भी बदलाव कर दिया गया है।
एक सप्ताह में तीन मौतों का सिलसिला
लोहारीडीह गांव में पिछले एक सप्ताह के दौरान तीन मौतें हुई हैं, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पहली घटना 14 सितंबर की रात को हुई, जब शिव प्रसाद साहू का शव मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटकता पाया गया। इसके बाद गांव में हत्या के शक में ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पर हमला कर आग लगा दी, जिसमें रघुनाथ की जलकर मौत हो गई।
गिरफ्तार युवक की जेल में मौत
इस मामले में पुलिस ने 33 महिलाओं समेत कुल 69 ग्रामीणों को हत्या के शक में गिरफ्तार किया था। इनमें से प्रशांत साहू, जिसे हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था, की जेल में मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशांत की मौत पुलिस की पिटाई के चलते हुई है, क्योंकि उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे।
पुलिस का कड़ा कदम
प्रशांत साहू की संदिग्ध मौत और लोहारीडीह में हुए अन्य अपराधों के बाद पुलिस प्रशासन पर काफी दबाव था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई की है। आईजी दीपक कुमार झा ने स्पष्ट किया कि दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है, और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों के इस बड़े एक्शन के बाद भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, और प्रशासन हर कदम पर निगरानी रख रहा है।