ट्रेलर वाहन में लगे बैटरी को चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
September 20, 2024(कोरबा) ट्रेलर वाहन में लगे बैटरी को चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
- कथित आरोपी से चोरी का मशरूका 01 नग बैटरी जप्त
- चोरी के आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
कोरबा: प्रार्थी रविन्द्र शर्मा ने सीएसईबी थाना सिविल लाईन में 14 सितंबर को चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसके पास 03 ट्रेलर गाड़ी है जिसकी देखरेख यह स्वयं करता है इसकी एक गाड़ी CG-12-BN-5118 है, इसका उक्त ट्रेलर को ड्रायवर दीपक कुमार नामक चालक है, उक्त ट्रेलर गेवरा से लैंको चल रहा था। चालक उक्त ट्रेलर को मुड़ापार जायसवाल पेट्रोल पंप के पास 08 सितंबर की रात्रि खड़ा कर अपना घर चला गया, सुबह 08.00 बजे के आसपास वापस आया तो देखा तब उक्त ट्रेलर में लगे exide कम्पनी का बैटरी 02 नग नहीं होने की जानकारी दिया। इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराया तो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निदेर्शित किया गया। प्रकरण विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर कथित आरोपी के मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने दो अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी की मशरूका एक नग exide कंपनी का बैटरी को जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम.वी. पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, मप्रआर. स्मिता बेक, आर. गंगाराम डांडे, आर. संजय रात्रे, आर. संदीप सिंह, आर. संजय सिंह सहित अन्य शामिल रहे।